सतअंजोर,नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण तेजी बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मरीज की पहचान की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 हजार 151 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 44,709,676 हो गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 11,903 पर पहुंच गई है। वहीं 24 घंटे में 11 हजार 903 लोग स्वस्थ हुए हैं।
छत्तीसगढ़ की बात करे तो 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की पहचान हुई। 1 मरीज़ के बाद होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुआ। अभी 39 मरीज सक्रिय है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश मंी संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5,30,841 है। भारत में संक्रमण की दैनिक दर 1.51 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.53 प्रतिशत है।
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 11,903 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.78 प्रतिशत है। अभी तक कुल 4,41,66,925 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1।19 प्रतिशत है।
मोदी कैबिनेट ने बुधवार को बैठक में शुक्र ग्रह की कक्षा संबंधी अभियान, गगनयान और चंद्रयान-4 मिशन को मंजूरी दी है।
मोदी कैबिनेट ने 'एक देश, एक चुनाव' को लेकर उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट मंजूरी दे दी है।
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों का ऐलान
देश में जरूरतमंद और गरीब वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार कई तरह की
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनके निवास पर सौजन्य मुलाकात की।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले खुली आंखों वाली मूर्ति की तस्वीर