जयपुर। शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स (GT) ने बुधवार को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 3 विकेट से हरा दिया। गुजरात टीम की यह 6 मैचों में तीसरी जीत है। वहीं आईपीएल 2024 के इस सीजन में राजस्थान की यह पहली हार है। संजू की कप्तानी वाली राजस्थान टीम ने इस सीजन के शुरुआती अपने चारों मैच जीते थे। मगर पांचवें मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
इस मुकाबले में 197 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टीम की शुरुआत शानदार हुई थी। शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने 64 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। कप्तान गिल 44 गेंदों पर 72 और सुदर्शन 29 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हुए। मगर मिडिल ऑर्डर में गुजरात टीम लड़खड़ा गई थी।
तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने 3 और युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट लेकर गुजरात को बैकफुट पर धकेल दिया था। आखिर में गुजरात को 12 गेंदों पर 35 रनों की दरकार थी। तब राहुल तेवतिया और राशिद खान ने बल्ले से धमाल मचाया और राजस्थान के जबड़े से जीत छीन ली। राहुल ने 11 गेंदों पर 22 और राशिद ने 11 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। गुजरात ने 7 विकेट पर 199 रन बनाए।
मैच में राजस्थान टीम की शुरुआत खराब रही थी। उसने 42 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद रियान पराग ने 48 गेंदों पर 76 रनों की तूफानी पारी खेली। जबकि कप्तान संजू सैमसन ने 38 गेंदों पर आतिशी अंदाज में 68 रन बनाए।
संजू और पराग ने तीसरे विकेट के लिए 78 गेंदों पर 130 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को 3 विकेट पर 196 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। दूसरी ओर गुजरात के लिए कोई गेंदबाज सफल नहीं हो सका। सिर्फ मोहित शर्मा, उमेश यादव और राशिद खान ही 1-1 विकेट ले सके।
इस सीजन में भले ही अब तक राजस्थान ने धांसू प्रदर्शन किया हो, लेकिन आईपीएल में ओवरऑल गुजरात के खिलाफ उसका रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। गुजरात टीम ने 2022 सीजन से ही एंट्री की है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 6 मैच हुए, जिसमें गुजरात ने 5 और राजस्थान ने 1 ही मैच जीता है।
राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल।
गुजरात टाइटन्स- शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा और नूर अहमद।
भारतीय क्रिकेट टीम आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए अमेरिका पहुंच गई है। टीम के उपकप्तान तीन दिन बाद पहुंचे।
महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024)का फाइनल मुकाबला रविवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली ...
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला रविवार (11 फरवरी) को साउथ अफ्रीका की बेनोनी में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम आमने...
रायपुर. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मुकाबलों की T20 सीरीज का चौथा मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 T20 मैचों की सीरीज के दूसरे