सतअंजोर,नई दिल्लीः अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को अब सिर्फ तीन दिन ही शेष रह गए हैं। 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला पधारेंगे। इस खास आयोजन का देश ही नहीं दुनिया के लोग साक्षी बनेंगे। दुनियाभर के लोग राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या जा रहे हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस पवित्र अवसर को कमाई का जरिया बनाने में लगे हुए हैं। रोजाना राम मंदिर और प्रभु श्री राम के नाम पर ठगी किए जाने का मामला सामने आ रहा है।
दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों 500 रुपए का नोट तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल नोट के साथ ये दावा किया जा रहा है कि राम मंदिर के अभिषेक समारोह से पहले सरकार ने नई सीरीज के नोटों से महात्मा गांधी की तस्वीर को हटाते हुए उस पर भगवान श्री राम की तस्वीर को लगाने का फैसला लिया है।
वायरल हुए नोट में देखा जा सकता है कि महात्मा गांधी की तस्वीर हटाकर प्रभु श्री राम की तस्वीर लगाई गई है। वहीं, नोट की दूसरी ओर लाल किला की जगह अयोध्या में राम मंदिर की तस्वीर छापी गई है। वायरल नोट की जब पड़ताल की गई तो ऐसी बात सामने आई जिसे जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा।
फैक्ट चेक करने वाली एक वेबसाइट ने जब इस मामले की तह तक जाने की कोशिश की तो पता चला की राम की तस्वीर के साथ वायरल हो रही 500 रुपए के नोटों की तस्वीर एडिटेड और फेक है। बैंक नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर को बदलने के बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है।
बैंक नोटों में किए जाने वाले बदलाव के बारे में हमें ऐसी कोई सूचना आरबीआई की वेबसाइट पर नहीं मिली और न ही किसी न्यूज रिपोर्ट्स में इसकी जानकारी दी गई है। आरबीआई की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, मौजूदा चलन वाले नई सीरीज के 2000 रुपए, 500 रुपए, 200 रुपए, 100 रुपए, 50 रुपए, 20 रुपए और 10 रुपए के नोटों पर महात्मा गांधी की ही तस्वीर लगी हुई है।
मोदी कैबिनेट ने बुधवार को बैठक में शुक्र ग्रह की कक्षा संबंधी अभियान, गगनयान और चंद्रयान-4 मिशन को मंजूरी दी है।
मोदी कैबिनेट ने 'एक देश, एक चुनाव' को लेकर उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट मंजूरी दे दी है।
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों का ऐलान
देश में जरूरतमंद और गरीब वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार कई तरह की
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनके निवास पर सौजन्य मुलाकात की।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले खुली आंखों वाली मूर्ति की तस्वीर