SBI Clerk Recruitment: क्या आप भी SBI में क्लर्क की नौकरी करना चाहते हैं और आवेदन करने से रह गए हैं तो परेशान न हों, एसबीआई ने क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट को तीन दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। पहले आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 7 दिसंबर 2023 थी, जिसे बढ़ाकर 10 दिसंबर किया गया है। ऐसे में जो उम्मीदवार आवेदन करने से रह गए हैं या आवेदन करने का मन बना रहे हैं तो वे SBI के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए कुल 8283 खाली पदों को भरा जाएगा। SBI में क्लर्क पदों के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकते हैं। वहीं, आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 20 वर्ष के 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
कितना होगा आवेदन शुल्क
SBI में क्लर्क पदों में आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के कैंडिडेट से लिए 750 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित की गई है। वहीं, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के संबंधित अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
SBI में क्लर्क पदों में आवेदन करने के लिए SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
फिर यहां करियर टैब पर क्लिक करें।
अब जूनियर एसोसिएट टैब पर क्लिक करें।
फिर ऑनलाइन अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें।
इसके बाद मांगे गए सभी विवरण को दर्ज करें और फीस जमा करें।
अब सबमिट करें।
कैसे होगा चयन
आवेदकों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन जनवरी 2024 में किया जा सकता है। अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन जनवरी 2024 में किया जा सकता है। परीक्षा 100 नंबरों की सीबीटी मोड में होगी।
छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा के पहले प्री बोर्ड की परीक्षा होगी।
जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती का इंतज़ार कर रहे शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने
रोजगार की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है
अगर आप भारतीय रेल में नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है.
NTPC Recruitment 2023: नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए वैकेंसी आई है.