SSC Recruitment 2023: जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती का इंतज़ार कर रहे शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है.
अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों को इस भर्ती में सीमा सुरक्षा बल (BSF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सशस्त्र सीमा बल (SSB) समेत अन्य पुलिस बलों के कुल 75,768 पद भरे जाएंगे. इनमें से 67,364 पद पुरुषों के लिए और 8,179 पद महिलाओं के लिए हैं. पुरुषों के 29,295 पद अनारक्षित हैं.
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और पात्र हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानने के लिए, नीचे दी गई जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़ें.
भर्ती का नाम
SSC जीडी भर्ती
पदों का विवरण
BSF में 27,875 पद
CISF में 8,598 पद
CRPF में 25,427 पद
SSB में 5,278 पद
ITBP में 3,006 पद
इसके अलावा सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) में 583 पदों पर और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में 225 पदों पर नियुक्ति होगी.
पदों का आरक्षण
अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए 15,086 पद
अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 3,968 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 13,664 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 5,142 पद आरक्षित हैं.
इसी तरह महिलाओं के 3,989 पद सामान्य वर्ग और शेष पद आरक्षित वर्ग के लिए हैं.
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 23 साल है. आयु की गणना 1 अगस्त, 2023 के अनुसार की जाएगी. SC/ST वर्ग को आयु सीमा में 5 साल, OBC वर्ग को 3 साल की छूट मिलेगी.
रोजगार की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है
अगर आप भारतीय रेल में नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है.
NTPC Recruitment 2023: नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए वैकेंसी आई है.
देशभर में 649 नवोदय विद्यालय हैं। पिछले साल 20 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने नवोदय विद्यालय क्लास 6 में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा दी थी ।