PBKS vs DC : पंजाब के लिविंगस्टोन ने 48 गेंदों पर 94 रन की विस्फोटक पारी खेली, लेकिन टीम 15 रन से हार गई

नई दिल्ली। PBKS  Livingstone आईपीएल 2023 में बुधवार (17 मई) को दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को 15 रन से शिकस्त दे दी। इस हार के साथ पंजाब के लिए प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो गया है।  दिल्ली की यह जीत बल्लेबाजों की बदौलत मिली है।  

PBKS  Livingstone पंजाब को 214 रन का लक्ष्य 

दिल्ली ने पंजाब को जीत के लिए 214 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन वह 8 विकेट पर 198 रन ही बना सकी। पंजाब किंग्स के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने 48 गेंदों पर 94 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान लिविंगस्टोन ने 9 छक्के और पांच चौके जमाए, लेकिन टीम को नहीं जीता सके।

डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने की पार्टनरशिप

इससे पहले धर्मशाला में टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहतरीन रही। टीम में वापसी करने वाले कप्तान डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने पहले विकेट के लिए 94 रन की पार्टनरशिप की। वॉर्नर ने 31 गेंदों पर 46 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे। वहीं पृथ्वी शॉ ने 38 गेंदों पर 54 रन बनाए। इस दौरान पृथ्वी ने सात चौके और एक सिक्स जमाया। दोनों ही बल्लेबाज को सैम कुरेन ने पवेलियन भेजा।

पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद रिली रोसो और फिल सॉल्ट ने 65 रनों की पारी खेली। रिली रोसो ने सिर्फ 37 गेंदों पर नाबाद 87 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर रोसो ने अपनी पारी में 6 छक्के और 6 चौके लगाएय़ फिल साल्ट ने 14 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 26 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे।

कप्तान शिखर धवन शून्य पर आउट 

PBKS  Livingstone दिल्ली द्वारा स्कोर बोर्ड पर खड़े किए 213 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज व कप्तान शिखर धवन शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। धवन को तेज ईशांत शर्मा ने आउट किया। इस झटके के बाद अथर्व टायडे और प्रभसिमरन सिंह ने 50 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। एक तरह से दोनों ने पारी को संभाला। लेकिन कुछ देर में ही पिछले मैच के हीरो प्रभसिमरन 22 रन पर अपना विकेट गंवा दिया। अक्षर पटेल ने प्रभसिमरन को चलता किया।

50 रन पर दो विकेट गिरने के बाद अथर्व टायडे और लियाम लिविंगस्टोन ने हिम्मत नहीं हारी और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की। इसी बीच टायडे रिटायर्ड आउट हो गया। उन्होंने 42 गेंदों पर 55 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे। टायडे के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए जितेश शर्मा और शाहरुख खान कुछ खास नहीं कर सके। दोनों ने सस्ते में अपना विकेट गंवा दिए।

PBKS vs DC की टीम

पंजाब किंग्स की 11 खिलाड़ी: शिखर धवन, अथर्व तायडे़, लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बर्रार, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह।

दिल्ली कैपिटल्स की 11 खिलाड़ी: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, फिल सॉल्ट, रिले रोसौव, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया, ईशांत शर्मा, खलील अहमद।


Related News
thumb

टी20 वर्ल्ड कप : टीम इंडिया से जुड़े हार्दिक पंड्या, सोशल मीडिया मे...

भारतीय क्रिकेट टीम आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए अमेरिका पहुंच गई है। टीम के उपकप्तान तीन दिन बाद पहुंचे।


thumb

IPL 2024 : तेवतिया-राशिद की आतिशी पारी, सीजन में राजस्थान की पहली हार

भमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स (GT) ने बुधवार को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 3 विकेट से हरा दिया। गुजरात टीम की यह 6 मैचों में तीसरी ...


thumb

WPL 2024 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से...

महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024)का फाइनल मुकाबला रविवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली ...


thumb

अंडर-19 वर्ल्ड कप : ऑस्ट्रेलिया ने पाक को हराया, भारत से इस दिन होग...

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला रविवार (11 फरवरी) को साउथ अफ्रीका की बेनोनी में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम आमने...


thumb

IND vs AUS टी-20 : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का लिया फैसला,...

रायपुर. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मुकाबलों की T20 सीरीज का चौथा मुकाबला


thumb

IND vs AUS 2nd T20: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया ...

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 T20 मैचों की सीरीज के दूसरे