रायपुर। छालीवुड में आने वाली फिल्म सिंदूर की चर्चा है। सोशल मीडिया में भी इस फिल्म के नाम की चर्चा है। इसका निर्माण निर्माता केके साहू कर रहे। इस फिल्म को श्री प्रेम कीर्तन शिवरीनारायण के बैनर तले बनाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि परिवारिक और रोमांटिक इस छत्तीसगढ़ी फिल्म की शूटिंग लगभग 90 प्रतिशत पूरी हो चुकी है। सेकंड शेड्यूल की तैयारी मई माह से शुरू होने की सम्भावना है।
मार्च 2022 में फिल्म सिंदूर का मुहूर्त बलौदाबाजार के लवन में किया गया था। संभावना है कि 2022 के अंत तक यह फिल्म दर्शकों को बड़े परदे में देखने को मिलेगी। फिल्म को सभी वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। शूटिंग लवन, अहिल्दा, बलौदाबजार, कोरबा तथा रायपुर के खूबसूरत स्थानों में की गई है।
कलाकार
फिल्म में अभिनेत्री श्रुति सिंह का जबरदस्त डांस देखने को मिलेगा।
फिल्म के बारे में
गीत सुनील सोनी, अल्का चंद्राकर, अनुराग शर्मा, अनुपमा मिश्रा, श्रद्धा मंडल, नवीन साहू और कंचन जोशी ने अपने मधुर स्वर से सजाया है । कोरियोग्राफी मास्टर निशांत उपाध्याय, चंदन दीप और बाबा बघेल ने की है।
मुख्य कॉमेडी विलेन में मोहन चौहान है। मेकअप प्रवीण सिंह ने किया है। लाईट का काम दीपक ने संभाला है। फिल्म में प्रोडक्शन की जिम्मेदारी युवराज साहू ने संभाल रखी है। ड्रेस डिजाईन महिमा साहू ने किया है। फिल्म के पीआरओ दिलीप नामपल्लीवार हैं।
सलमान खान के भाई और बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान (Arbaaz Khan Marriage) ने दूसरी शादी कर ली है।
Mehmood Junior passes away: बॉलीवुड के मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट रहे जूनियर महमूद
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है।
शाहरुख को बर्थडे विश करने के लिए फैन्स ने घर के बाहर आतिशबाजी की और सुपरस्टार के लिए लंबी उम्र की दुआएं की।
महादेव सट्टा ऐप केस में प्रवर्तन निदेशालय ने मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा, अभिनेत्री हुमा कुरैशी और हीना खान को समन जारी किया है।
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को भारतीय नागरिकता मिली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।