सतअंजोर,रायपुर। विधानसभा चुनाव में करारी हार अब तक कांग्रेस नेताओं को पीड़ा दे रही है. इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के नेताओं के एक-दूसरे से मुंह चुराने वाले बयान पर पूर्व अमरजीत भगत ने कहा कि बड़े नेताओं के बारे में हमारा बोलना उचित नहीं है. लेकिन किसी को भी इस परिणाम की उम्मीद नहीं थी. परिणाम कांग्रेस के विपरीत आया. सभी लोग इससे डिप्रेस हैं.
मंत्री अमरजीत भगत ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि खुद से टिकट नहीं मांगेंगे. पार्टी चुनाव लड़ने बोलेगी तो विचार करेंगे. वहीं भाजपा नेता धरमलाल कौशिक के कांग्रेस की हालत खराब वाले बयान पर कहा कि कांग्रेस की छोड़िए, कौशिक जी के प्रति मेरी पूरी सहानुभूति है.
उन्होंने कहा कि धरमलाल कौशिक, अजय चंद्राकर, अमर अग्रवाल, रेणुका सिंह के साथ ठीक नहीं हुआ. इनके साथ केंद्रीय नेतृत्व ने बहुत गलत किया है. इनके सामने खाना रखकर उठा लिया गया. सभी नेताओं ने सूट सिला लिया था, पर धरा ही रह गया. मैं उम्मीद करता हूं कि इनके साथ न्याय होगा.
हसदेव अरण्य को लेकर आल इंडिया आदिवासी की ओर से दिए निर्देश पर पूर्व मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने हसदेव की कटाई पर रोक लग गई थी. कांग्रेस ने सीमित क्षेत्र में बांधकर रखा. इनकी सरकार आते ही हसदेव में कटाई शुरू हो गई. अखिल कांग्रेस आदिवासी की ओर से निर्देश मिले हैं, तो अमल होगा. हसदेव को बचाना जरूरी है.
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के नक्सल पर दिए बयान पर कांग्रेस का पक्ष रखा है. उन्होंने कहा कि नक्सलवाद को लेकर जितनी भी सरकारें रहीं सभी ने शांति की अपील की. हमारी सरकार ने भी शांति को लेकर बातचीत करने की कोशिश की. शांति होनी भी चाहिए, लेकिन इनकी कथनी और करनी में अंतर नहीं आना चाहिए.
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में स्थित पुलिस कैंप में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के एक जवान ने अपने ही साथियों पर अंधाधुन फायरिंग कर दी।
छत्तीसगढ़ के स्कूलों और बीएड-डीएड कॉलेजों में इस सत्र (2024-25) में कुल 64 दिनों की छुट्टी रहेंगी। शिक्षा विभाग ने छुट्टियों की घोषणा कर दी है।
बलौदाबाजार जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के दिल दहला देने वाले मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने वारदात में शामिल एक न...
छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती की तैयारी करने वालों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में सूबेदार-उप निरीक्षक कैडर में भर्ती की मंजूरी मिल गई है।
अम्बुजा सीमेंट छत्तीसगढ़ चीफ मैन्युफैक्चकरिंग अफसर रामभव गटटू कलेक्टर को घूस देने के आरोप में गिरफ्तार हुआ है।
सीएम साय ने चेतावनी देते हुए कहा कि, आपके अधिकारियों से भाषा का संयम चुका तो कार्यवाही करें, आपसे ऐसी गलती हुई तो मैं कार्यवाही करूंगा।