लाठी से सिर फोड़ने वाले बयान पर हंगामा : डॉ चरणदास महंत ने पीएम मोदी का नाम सुनते ही जोड़ लिया हाथ, जानिए पूरा मामला

 गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने पीएम मोदी के खिलाफ कुछ भी बोलने से मना कर दिया है।ऐसा उन्होंने लाठी से सर फोड़ने वाले बयान की वजह से किया है। अब महंत ने मोदी के खिलाफ बयान देने से तौबा कर लिया है। महंत ने हाथ जोड़कर मीडिया के सामने कहा है कि वो अब मोदी के खिलाफ कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं।

दरअसल पिछले मंगलवार को भूपेश बघेल की नामांकन रैली में चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ी भाषा में मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया था। इस मामले की शिकायत बीजेपी ने चुनाव आयोग में की थी, जिसके बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर हेट स्पीच मामले में चरणदास महंत के खिलाफ राजनांदगांव में मामला दर्ज किया गया था। अब महंत ने मोदी के खिलाफ किसी भी तरह के बयान देने से परहेज कर लिया है।

महंत गौरेला पेंड्रा मरवाही के दौरे पर थे। इस दौरान जब पीएम मोदी के खिलाफ उनके बयान पर प्रतिक्रिया पूछी गयी, तो उन्होंने कहा कि वो अब इस मामले में कुछ नहीं बोलना चाहते। महंत ने कहा कि, इतना कहकर चरणदास महंत हाथ जोड़ते-जोड़ते ही वहां से निकल गए।

 जानें पूरा विवाद 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नामांकन सभा के दौरान महंत ने मंच से अपने संबोधन में कहा था कि भूपेश बघेल ला बहुमत से जिताया ताकि तुहर रक्षा करे। आने वाले दिन मा तुम्हर मन बर खड़े रह सके, चाहे दाई-बहिनि मन के इज्जत के सवाल हो, चाहे किसान, नौजवान मन के इज्जत के सवाल होय, एक संरक्षक चाहिए जा अच्छा लाठी धर के मार सके। नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अगर कोई बड़े हो सकथे तो तुम्हर सांसद हा सकय। बाकि मन सिधवा-सधवा है। और ये देवेन्द्र भी खड़े हो सकय। शिव लाठी धरे रहिस का ? हमन ला लाठी धरईया आदमी चाही। नरेन्द्र मोदी के मुड फोडइया आदमी चाही अउ ओला रात दिन तंग करके चीन भेजईया आदमी चाही। तय फिट हस तेकर बर प्रार्थना करत हव भारी बहुमत से जिताया। सार्वजनिक मंच से दिये गए इस संबोधन के बाद भाजपा ने तीखी नाराजगी जताई थी।

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ओम पाठक ने भारत निर्वाचन आयोग को शिकायत  कर आदर्श आचरण संहिता के तहत उचित कार्यवाही की मांग की थी। शिकायत पत्र में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के खिलाफ हेट स्पीच किए जाने के सबंध में शिकायत के साथ भारतीय दण्ड संहिता के तहत कार्यवाही किए जाने भाजपा द्वारा पत्र आयोग को प्रेषित किया गया था। हालांकि फिलहाल पुलिस ने इस मामले में चरणदास महंत के खिलाफ धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया है।

Related News
thumb

छत्तीसगढ़ में सीएएफ जवान ने साथियों पर बरसाई गोली, दो जवान की मौत, ...

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में स्थित पुलिस कैंप में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के एक जवान ने अपने ही साथियों पर अंधाधुन फायरिंग कर दी।


thumb

स्कूलों में इस साल 64 दिनों की छुट्टी, दशहरा, दीपावली और शीतकालीन म...

छत्तीसगढ़ के स्कूलों और बीएड-डीएड कॉलेजों में इस सत्र (2024-25) में कुल 64 दिनों की छुट्टी रहेंगी। शिक्षा विभाग ने छुट्टियों की घोषणा कर दी है।


thumb

बलौदाबाजार जिले में एक ही परिवार के चार की हत्या, पुलिस ने किया बड़...

बलौदाबाजार जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के दिल दहला देने वाले मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने वारदात में शामिल एक न...


thumb

छत्तीसगढ़ में सूबेदार-सब इंस्पेक्टर के इतने पदों पर होगी भर्ती, वित...

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती की तैयारी करने वालों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में सूबेदार-उप निरीक्षक कैडर में भर्ती की मंजूरी मिल गई है।


thumb

छत्तीसगढ़ के सीमेंट प्लांट का अफसर गिरफ्तार, कलेक्टर को दी दो लाख की...

अम्बुजा सीमेंट छत्तीसगढ़ चीफ मैन्युफैक्चकरिंग अफसर रामभव गटटू कलेक्टर को घूस देने के आरोप में गिरफ्तार हुआ है।


thumb

सीएम विष्णुदेव साय ने कलेक्टर-एसपी को चेताया, दुर्व्यवहर किया तो हो...

सीएम साय ने चेतावनी देते हुए कहा कि, आपके अधिकारियों से भाषा का संयम चुका तो कार्यवाही करें, आपसे ऐसी गलती हुई तो मैं कार्यवाही करूंगा।